डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है, चलिए मैं आप लोगो को आज बताता हूँ digital marketing वाकई में होता क्या है और डिजिटल मार्केटिंग सिखने और जानने से पहले हमे किन किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए, चाहे आप कोई विद्यार्थी है या फिर कोई बिज़नेस मैन ये ब्लॉग आप सभी लोगो के लिए फायदेमंद होने वाला है, तो आईये जानते है digital मार्केटिंग क्या होता है ?
डिजिटल मार्केटिंग
आज के युग में सभी के पास मोबाइल फ़ोन , कंप्यूटर इत्यादि प्रस्तुत है जिसमे हमलोग Facebook, Instagram, Google etc. सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग करते है , हम जब इस प्लेटफार्म को प्रयोग विडियो देखने के लिए या एंटरटेनमेंट के लिए प्रयोग करते है तब विडियो देखते देखते बीच में प्रचार दिखाने लगता है और ये प्रचार ३० सेकंड के लिए रहता है| हमने प्रचार देख लिया और फिर इसे स्किप कर दिया लेकिन हम कभी नहीं सोचते ये प्रचार आया कहा से या फिर कुछ लोग ये सोचेंगे की ये जिस कंपनी का प्रचार है वही advertisement चला रहा है, लेकिन ऐसा हो भी सकता है या नहीं भो हो सकता है, ये प्रचार जो Facebook, Instagram, और जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देख रहे है ये सब digital Marketing के द्वारा संभव है|
“Digital मार्केटिंग हम उस मार्केटिंग को कह सकते है जहा हमलोग digital प्लेटफार्म का उपयोग करके हम अपने किसी भी प्रोडक्ट और सर्विसेज को बेच सकते है और अपने सही ऑडियंस को टारगेट कर सकते है |
अब बात आती है की digital मार्केटिंग में कौन कौन से तरीको का प्रयोग किया जाता है, अरे तो परेशान क्यूँ हो रहे मैं सब कुछ कवर करूँगा | यहाँ से मैंने आपलोगों को digital मार्केटिंग सिखाने का वादा करता हूँ |
चलिए आईये जानते है कौन कौन से प्रोसेस है, मैंने digital मार्केटिंग को 3 भाग में बाटा हूँ |
१. वर्डप्रेस वेबसाइट डेवलपमेंट :-
देखिये ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आपको अपना या अपने क्लाइंट का एक ऑनलाइन presence होना जरुरी है | ऑनलाइन presence हमलोग कैसे तैयार करेंगे, तो हमलोग ऑनलाइन presence एक वेबसाइट बनाकर तैयार करेंगे | तो चलिए जानते है WordPress क्या होता है ?
WordPress एक ऐसा आसान सा drag & drop सिस्टम वाला प्लेटफार्म है जहा आप आसानी से किसी भी तरह के वेबसाइट बना सकते है | और हमारा पहला कोर्स भी यही रहेगा की हमलोग कैसे वर्डप्रेस का यूज़ करके वेबसाइट बना सकते है और उसे गूगल पर लाइव भी कर सकते है |
२. SEO (Search Engine optimization ) :-
आईये मैं एक छोटा सा रिव्यु देता हूँ आपको SEO के बारे में, गूगल पर आप जो भी सर्च करते है गूगल आपको तुरंत सर्च करके दे देता है | लेकिन जो भी सर्च करके पहला स्थान पर आता है वो SEO के कारण ही आता है| SEO का मतलब ये हुआ की Search Engine यानि गूगल को optimize करके अपने कंटेंट को पहला स्थान पर लाना या टॉप पर लाना | अब ये हमलोग कैसे करेंगे ये हमलोग SEO वाले ब्लॉग में जानेगे |
३. SMO (Social Media optimization ) :-
सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन का मतलब ये हुआ की हमलोग Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn को optimize करके अपने टारगेट ऑडियंस के पास अपना प्रोडक्ट और सर्विसेज पंहुचा सकते है और अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है |
मैं इस ब्लॉग को जयादा बड़ा नहीं करूँगा और इसी तरीके से आसान शब्दों में आपको digital मार्केटिंग सिखाता रहूँगा | अब बाकी का टॉपिक हमलोग कवर करेंगे अपने अगले ब्लॉग में | आप सोंच रहेंगे होंगे की बाकी का तो आपने काफी लम्बा ब्लॉग देखा है लेकिन मैं इतना छोटा क्यों लिख रहा, मैं छोटा छोटा ब्लॉग इसलिए लिख रहा हूँ ताकि आप कंफ्यूज न हो और आसान शब्दों में digital marketing सिख जाए |
hi sir nice blog, keep it up
https://www.labasha.com